ICAI CA Result 2025: Rajan Kabra बने ऑल इंडिया टॉपर

ICAI CA Result 2025

 ICAI 2025 CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल मई परीक्षा का रिजल्ट 6 जुलाई निर्धारित समय से पहले जारी कर दिया है. 

CA Final May 2025 Result Topper Rajan Kabra


ICAI CA Result 2025 Out: आज 6 जुलाई चार्टर्ड अकाउंटेंसी फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल मई results announced निर्धारित समय से पहले इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) दौर घोषित किया गया। उम्मीदवार परीक्षा के नतीजे जानने के लिए ICAI की official website icai.org पर जाकर अपने registration numbers और roll numbers डालना होगा जिसके बाद उम्मीदवार अपने नतीजा देख सकता है।


🔎 अभी चेक करें: ICAI CA Final, Inter & Foundation Result 2025


ICAI CA मई 2025 परीक्षा तिथियाँ

परीक्षा ग्रुप तिथि स्थिति
CA Intermediate Group 1 3, 5, 7 मई 2025 सफलतापूर्वक आयोजित
CA Intermediate Group 2 9, 11, 14 मई 2025 स्थगित (भारत-पाक तनाव)
CA Final Group 1 2, 4, 6 मई 2025 सफलतापूर्वक आयोजित
CA Final Group 2 8, 10, 13 मई 2025 स्थगित (भारत-पाक तनाव)
CA Foundation 15, 17, 19, 21 मई 2025 सफलतापूर्वक आयोजित


रिजल्ट चेक करने के स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया

  • सबसे पहले ICAI के ऑफिसियल वेबसाइट icai.org पर जाए 
  • होम पेज पर “Final May 2025 Examination Result” क्लिक करें।
  • उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर(roll numbers) दर्ज करें।
  • अगला स्टेप सबमिट बॉटम पर क्लिक करें।
आपके exam results स्क्रीन पर दिखाई देगा आप चाहे तो रिजल्ट के प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

Group-wise Pass प्रतिशत

ICAI ने जो आंकड़ों जारी किया उसके मुताबिक chartered accountants of india (CA Final May 2025) परीक्षा में ग्रुप 2 ने बेहतर प्रदर्शन किया। ग्रुप I में 14,979 पास किया जबकि 66,943 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं, Group II में 46,173 छात्रों में से 12,204 पास हुए। 29,286 छात्रों दोनों ग्रुप परीक्षा एक साथ देने वाले में शामिल हए थे जिसमें 5,490 पास हो सके। आंकड़ों से पता चलता है इस बार परीक्षा देने वाले को कठिनाई का सामना करना पड़ा।

Group-wise Pass Percentage (CA Final May 2025)

Group Appeared Passed Pass %
Group I 66,943 14,979 22.38%
Group II 46,173 12,204 26.43%
Both Groups 29,286 5,490 18.75%


जानें कौन बना नंबर 1

Rajan Kabra ने सीए फाइनल मई 2025 परीक्षा परिणाम में AIR 1 हासिल किया, उन्होंने 600 में से 516 अंक प्राप्त किए, AIR 2 पर निशिता बोथरा और AIR 3 पर मानव राकेश शाह अपने हुनर प्रदर्शन के साथ क़दम जमाया। सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के प्रदर्शन अच्छा रहा। इंटरमीडिएट परीक्षा में ग्रुप I में श्रुति अग्रवाल ने टॉप किया जबकि ग्रुप II में अर्जुन देशमुख अव्वल रहे। वहीं, सीए फाउंडेशन परीक्षा में प्राची शर्मा ने टॉप स्थान पाया।


CA Final, Intermediate और Foundation – मई 2025 टॉपर्स लिस्ट

परीक्षा स्तर रैंक नाम अंक प्रतिशत
Final AIR 1 राजन काबरा 516/600 86%
Final AIR 2 निशिथा बोथरा 503/600 83.83%
Final AIR 3 मानव राकेश शाह 493/600 82.17%
Intermediate AIR 1 Disha Ashish Gokhru 513/600 85.50%
Intermediate AIR 2 Devidan Yash Sandeep 503/600 83.83%
Intermediate AIR 3 Yamish Jain / Nilay Dangi 502/600 83.67%
Foundation AIR 1 Vrinda Agarwal 362/400 90.50%
Foundation AIR 2 Yadnesh Rajesh Narkar 359/400 89.75%
Foundation AIR 3 Shardul Shekhar Vichare 358/400 89.50%


🔎 यह भी पढ़ें:

और नया पुराने