UPSC ने देशभर के युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए EPFO के अंतर्गत Enforcement Officer, Accounts Officer, और Assistant Provident Fund Commissioner के लिए 230 पदों पर भर्तियों की घोषणा की है। इस भर्ती से जुड़ी पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और महत्वपूर्ण तिथियों जैसी सभी जरूरी जानकारियों के बारे में जानते हैं।
श्रम और रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत संचालित EO/AO और APFC के लिए 230 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है, जिसमें EO/AO के लिए 150 और APFC के लिए 80 वैकेंसी आती है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन UPSC ने आज दिनांक 29 जुलाई 2025 से शुरू कर दी है। जिसकी अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 तक है। इच्छुक उम्मीदवार UPSC के ऑफिशल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क की बात करें तो SC/ST/PWD और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है, जबकि सामान्य/OBC उम्मीदवारों के लिए ₹25/- आवेदन शुल्क देना होगा। इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने के लिए EO/AO पद के लिए शैक्षिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री और APFC पद के लिए शैक्षिक योग्यता कानून, व्यवसाय प्रशासन, प्रबंधन, समाजशास्त्र और श्रम कल्याण में डिग्री प्राप्त होना जरूरी है।
EO/AO पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष और APFC पद के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है। Written Exam और Interview के माध्यम से चयन प्रक्रिया आधारित है। कुल 100 प्रश्न 100 अंक की जिसमें परीक्षा पैटर्न Objective प्रकार की होगी।
चयनित उम्मीदवारों को (लेवल 8 या लेवल 10 तक की सैलरी) देशभर में EPFO के विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त किया जाएगा। सरकारी नौकरी का यह अवसर युवाओं के लिए एक बड़ा मौका है। इस भर्ती की प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट-आधारित होती है। तो देर मत कीजिए, आज ही अपना आवेदन करें और अपनी तैयारी में जुट जाइए।