Radhika Yadav murder case: बेटी की पीठ पर गोली मारकर पिता ने की हत्या आखिर के रही मजबूरी

स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उनके पिता दीपक यादव ने गुरुवार को करीब दोपहर 12 बजे कर दी गई। राधिका के पिता ने रिवाल्वर से राधिका पर पांच गोलियां दागी, जिसमें से तीन गोलियां उनकी पीठ पर लगीं। गुरुग्राम सेक्टर-57 थाने के पुलिस को सूचना लड़की को अस्पताल लाने के बाद अस्पताल के माध्यम से मिली। पुलिस मौके पर पहुंच के राधिका यादव के पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया, साथ में लाइसेंस बंदूक भी जब्त कर ली गई।


गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस टीम



कौन हैं राधिका?

स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव ने आपने अच्छा प्रदर्शन के चलते, अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ में भी खेल चुकी हैं। जिसमें राधिका ने युगल मुकाबलों में 113वें स्थान अपने नाम किए थी। राधिका अपनी परफॉर्मेंस के मध्यम से ना केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया बल्कि वह अपने विचारों से एक टेनिस अकैडमी भी चला रही थीं।

सूत्रों को मानें तो राधिका ने एक मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई, जिसके बाद उसको कुछ समय के लिए विराम करने की सलाह दी गई। इसी दौरान राधिका ने फैसला लिया वह बच्चों को टेनिस सिखाएगी और एक टेनिस अकैडमी खोली।


आखिर क्या था हत्या का कारण?

गुरुग्राम सेक्टर 57 में रहने वाली 25 वर्षोय राधिका यादव स्टेट लेवल के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट भी खेल चुकी हैं। अच्छी टेनिस प्लेयर होने के साथ-साथ राधिका एक बेहतरीन ट्रेनर थी बन चुकी थीं, जिसके चलते वह अपनी टेनिस अकैडमी चला रही थीं।

सूत्रों का मानना हैं इस बात को लेकर राधिका के पिता को उनके अपने ही ताने मारते रहते थे। इस बातों से परेशान आरोपी दीपक यादव के साथ राधिका का टेनिस अकैडमी चलाने की बात को लेकर नाराजगी चल रही थी। गुरुवार करीब 12 बजे के आसपास राधिका जब किचन में खाना बना रही थीं, उसी वक्त गुस्से में आकर उनके पिता लाइसेंसी रिवॉल्वर से राधिका की पीठ पर पांच गोलियां चलाई। जिसमें से तीन गोलियां राधिका की पीठ पर लगी। घटना के तुरंत बाद राधिका को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान राधिका की मौत हो गई।

राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने अपने बयान में बताया "राधिका एक अच्छी खिलाड़ी थी, लेकिन मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है आखिर उसे मारा क्यों‌ गया। घटना के वक्त घर में दीपक, राधिका और उसकी मां मंजू ही मौजूद थे।"

पुलिस ने राधिका की मां से थी पूछताछ की लेकिन वह अपने बयान देने से मुकर रही है, राधिका की मां पुलिस को बताया कि घटना के वक्त तेज बुखार के कारण वह अपने कमरे में थीं। पुलिस को राधिका की मां ने किसी भी लिखित बयान देने से इनकार कर दिया।

और नया पुराने