वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने नए कप्तान का ऐलान किया, जॉश हेजलवुड को भी किया बाहर

वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 मैचों  के लिए ऑस्ट्रेलिया ने नए कप्तान मिचेल मार्श को जिम्मेदारी सौंपते हुए अपनी T20 टीम का ऐलान कर दिया है. 21 जुलाई वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सिरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस सीरीज में पैट कमिंस और RCB के स्टार गेंदबाजों जॉश हेजलवुड को भी टीम से बाहर रखा गया।


ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज T20 2025 में मिचेल मार्श नए कप्तान, जोश हेजलवुड टीम से बाहर



21 जुलाई से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया। इस सीरीज में कप्तान पैट कमिंस की जगह मिचेल मार्श को टीम की कप्तान बनाया गया। 

IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों जॉश हेजलवुड को भी टीम से बाहर रखा गया। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट मैच में से दो टेस्ट मैचों को जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम सीरीज पर कब्जा कर लिया। आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम किंगस्टन में खेलते हुई नजर आएगी।


जॉश हेजलवुड हुए टीम से बाहर 


वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में जॉश हेजलवुड पिछले दो टेस्ट मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 9 से ज्यादा विकेट अपने नाम की है। IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर बगलुरु को फाइनलिस्ट बनाने में मददगार साबित हूआ। IPL 2025 मैचों के दौरान वह 20 से ज्यादा विकेट हासिल किया था। 

21 जुलाई होने वाले पांच मैचों की T20I सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित कर दी है। इस टीम में इस वार तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड और ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान पैट कमिंस को आराम दिया गया है।


T20 सीरीज में मिचेल मार्श करेंगे कप्तानी


पैट कमिंस की जगह ऑलराउंडर मिचेल मार्श को टीम का कप्तान बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड के साथ स्पेंसर जॉनसन को टीम में शामिल नहीं किया। टीम के अनुभवी खिलाड़ी ट्रेविस हेड और मिचेल स्टार्क वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

और नया पुराने