भारतीय ऑटोमोबाइल बाजारों में नई शुरुआत, Tesla ने मारी एंट्री

एलोन मस्क की कंपनी Tesla ने भारतीयों ऑटमोबाइल बाजारों में अपना पेर जमाने आ गई है। 15 जुलाई 2025 मंगलवार को मुंबई में Tesla के पहली शोरूम खुली गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस  द्वारा Tesla की पहली शोरूम का उद्घाटन किया। हालांकि टेस्ला फिलहाल भारत में अपनी कारें बेचना चाहती है, भारतीय बाजार में टेस्ला की आगे की योजना के बारे में कुछ पता नहीं चला।


Tesla enters Indian market with a new beginning in the electric vehicle segment




भारत सरकार ने नई ईवी नीति का घोषणा की थी  जिसमें वैश्विक ईवी कार निर्माताओं को नई ईवी नीति के तहत कई सुविधाएं पेशकश की गई थी। एलन मस्क ने  भारतीयों बाजार में निवेश की इच्छा जता चुकी थी, जिसके बाद ही मुंबई में टेस्ला की पहला शोरूम खोलने की घोषणा की गई। अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला ने भारतीय बाजार में टेस्ला के पहले Model Y 59.89 लाख रुपये के साथ मंगलवार को RWD और लॉन्ग रेंज वेरिएंट में बिक्री के लिए लॉन्च किया गया है।


Tesla Model Y की बुकिंग जारी

Tesla Model Y खरीदने क लिए दिल्ली में ऑन रोड प्राइस 61 लाख दूसरी और गुरुग्राम में ऑन रोड प्राइस 75 लाख रखी गई। RWD और लॉन्ग रेंज  दो अलग-अलग वेरिएंट के साथ कुल 7 अलग-अलग एक्सटीरियर कलर ऑप्शन Tesla Model Y पर देखने को मिलेगा। इस मॉडल के चार्जिंग 15 मिनट में किया जा सकता, एक बार चार्ज देने से RWD 500 किमी और लॉन्ग रेंज वेरिएंट  में 622 किमी की ड्राइविंग रेंज मिलेगा।

दोनों मॉडल के बीच ऑन रोड प्राइस लगभग 10 लाख का फराक बन सकता है।  चार्जिंग और स्पीड के बात करे तो दोनों वेरिएंट कुछ सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार उठा सकता है। 250 किमी तक की सफर मात्र 15 मिनट चार्ज करके तय कर सकती है। Tesla Model Y की बुकिंग ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है।

हालांकि इस कार की कीमत मिडिल क्लास की पहुंच से बाहर नजर आती हुए दिखाई दे रहा है। अन्य देशों की तूलना में भारत में इसकी कीमत 15 से 20 लाख रुपए अधिक है। जिसके चलते Tesla Model Y दूसरे देशों से काफी महंगी नजर आते हुए दिखाई दे रहा है। 

और नया पुराने